जिला परिषद के वार्ड नं. 26 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, 40 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा

कानोता। वार्ड नंबर 26 जिला पार्षद जयपुर क्रिकेट कप का उद्घाटन राजकीय विद्यालय हीरावाला में शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव की ओर से किया गया। कार्यक्रम के आयोजकर्ता अभिषेक मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में भाईचारा बढ़ता है साथ ही युवाओं में खेल के प्रति अलग ही पहल जागृत होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष यादव ने कहा कि अभिषेक मीणा की ओर से किए गए हैं कार्यक्रम युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायी हर क्षेत्र में होते रहने चाहिए। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 13 पंचायतों की 40 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। सभी मैच नॉकआउट है। कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष विनोद धाकड़, जयपुर के पूर्व कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, कानोता सरपंच मंजू देवी, कुंथाडा सरपंच शंकर शर्मा, रामरतनपुरा सरपंच रामफूल कुम्हार, हीरावला सरपंच सुशीला देवी, महारानी कॉलेज की पूर्व अध्यक्ष अंजलि मीणा,अनुष्का माहेश्वरी, सोनू बैरवा, शंकर यादव सहित कई लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन मैच ड्यौढा चौड व हरध्यानपुरा के बीच खेला गया और ड्यौढा चौड विजय रही।