आरआर क्लब ने चावंडिया क्लब को हराया
बस्सी। मोहनपुरा के चैनपुरा गाँव में 11 दिनों से 22 टीमो के बीच चल रहे मुकाबले का रात्रिकालीन दूधिया रौशनी में भौमिया बाबा कबड्डी टूर्नामेंट का मंगलवार देर रात को समापन हो गया। फाइनल में आरआर क्लब ने 31-18 के अंतर से चावंडिया क्लब को हराकर 2100 रु की इनामी राशि जीत ली। उपविजेता को 1100 रु की राशि से संतोष करना पड़ा।
आयोजक समिति के रवि मीना, भरत लाल व राकेश चैनपुरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार कन्हैयालाल मीना ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। अन्य उपस्थित अतिथि गढ़ सरपंच मनोज मीना, किशनपुरा सरपंच राकेश मीना, भाजपा युवा नेता हेमन्त मीना, बस्सी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, राजस्थान महाविद्यालय के अध्यक्ष रोशन मीना, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जगमोहन सारस्वत, युवा मोर्चा के हरिमोहन शर्मा, योगेश शर्मा , विश्वजीत भारद्वाज समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।