कानोता क्षेत्र में आएं 4 कोरोना पॉजिटिव, सभी आइसोलेट


कानोता। कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थम नहीं रहा है। गत दिनों कानोता में दो कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद आज क्षेत्र में चार लोगोंमें फिर से कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के लक्षण पाये गए हैं। 
जानकारी के अनुसार कानोता के माधव धाम नगर, श्मसान घाट के पास के रहने वाले 45 वर्षीय निवासी व कानोता के ही खंडेलवाल नगर में निवासी करने वाले 40 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। वहीं सुमेल रोड में भी दो भाइयों में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। इनमें से एक भाई पिछले 10-15 दिन से सुमेल रोड़ पर ही अपने भाई के पास रुका हुआ था। सभी पॉजिटिव आए लोगों को होम आइसोलेशन में रख दिया है।