बस्सी क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांग को लेकर गत दस वर्षों से जिला परिषद जयपुर की साधारण सभा की बैठकों व भाजपा सरकार के शासनकाल में धरना-प्रदर्शन एवं पैदल मार्च के माध्यम से बस्सी में सार्वजनिक पार्क की पुरजोर प्रयासों के उपरांत दिसंबर 2018 मैं आदरणीय अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के पश्चात भी जिला परिषद की बैठक में जिला स्तर के आला अधिकारियों की मौजूदगी वह जेडीए अधिकारियों के समक्ष बस्सी में पार्क बनाए जाने की मांग को लेकर किए गए अथक प्रयासों व बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना जी के सराहनीय प्रयास के फलस्वरूप जेडीए आयुक्त महोदय द्वारा बस्सी में सार्वजनिक पार्क की स्वीकृति जारी किए जाने के बाद आज जेडीए एक्स एन बी डी शर्मा के साथ नादोलाई क्षेत्र में जेडीए की खसरा नंबर 1630 व 1631 की भूमि का मौका मुआयना किया गया।
बस्सी नगरपालिका क्षेत्र की जनता को जल्द मिलेगी सार्वजनिक पार्क की सौगात