जयपुर। कोरोना महामारी से पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति डगमग हो गई है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों पर काफी भार आ गया है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। एलपीजी की दरों में मई माह के मूल्य मेेंं परिवर्तन किया गया है। इसमें 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 148 रुपए घटाकर प्रति सिलेंडर 731 के स्थान पर 583 रुपए में मिलेगा। वहीं 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर का भी मूल्य 256 रुपए घटकर अब 1296.50 की जगह 1040.50 रुपये प्रति सिलेंडर में मिलेगा। यह जानकारी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने दी जानकारी ।
लोगों के लिए राहत भरी खबर, जयपुर घरेलू गैस के दामों में भारी गिरावट, जानिए