बस्सी। एक ओर तो पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर खाद्य विभाग के राशन डीलर लोगों के राशन सामग्री को अपने निजी फायदे के लिए बेचने पर भी उतारू है। ऐसा ही एक मामला बस्सी के बड़वा गांव के राशन डीलर फैली राम मीणा का सामने आया है।
जानकारी के अनुसार देर रात जटवाड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली की राशन डीलर लोगों के राशन का गेहूं बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर कहीं अन्यत्र स्थान पर ले जाने की फिराक में है। सूचना पर बस्सी के नायब तहसीलदार शिवदयाल शर्मा वह कानोता पटवारी दिनेश बैरवा ने उपखंड अधिकारी के निर्देश पर उचित मूल्य की दुकान को सीज किया।
इस कार्रवाई के दौरान राशन की दुकान पर रेट लिस्ट में स्टॉक संबंधी जानकारी भी नहीं मिल पाई। वहीं राशन सामग्री भी अधिकृत दुकान से दो अलग-अलग जगह पर पाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से राशन की दुकान को सीज कर दिया गया। मौके पर मिले राशन के कट्टो से ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर चालक को थाने ले आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से खाद्य विभाग को सूचना दे दी गई। खाद्य विभाग की टीम की ओर से अभी कार्रवाई चल रही है।